मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे का पांचवां चरण दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा। इससे मेरठ, बिजनौर के लाखों लोगों के लिए दिल्ली का सफर आसान हो जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के चेयरमैन ने संसद अरुण गोविल को बताया कि पांचवां चरण दिसंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। चलिए नीचे अब जान लेते हैं दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway 5th Phase in Hindi) का 5वां पैकेज की पूरी जानकारी–
दिसंबर तक पूरा होगा दिल्ली – मेरठ एक्सप्रेसवे का 5वां चरण – Delhi Meerut Expressway 5th Phase in Hindi
नई दिल्ली में मंगलवार 25 मार्च को सांसद अरुण गोविल ने एनएचएआई (NHAI) चेयरमैन संतोष कुमार यादव और प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार से मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण (Delhi Meerut Expressway 5th Phase in Hindi) पर चर्चा की और इसकी धीमी प्रगति पर चिंता जताई। सांसद ने चेयरमैन को बताया कि इस चरण के पूरा होने से बिजनौर, मवाना, बहसूमा, साकेत, गंगानगर, शास्त्रीनगर और जागृति विहार समेत लाखों लोगों को दिल्ली आने-जाने में सुविधा होगी। चेयरमैन ने आश्वस्त किया कि यह चरण दिसंबर 2025 तक पूरा होगा और अब निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चलेगा, क्योंकि निर्माण की सभी बाधाएं दूर हो चुकी हैं।
सांसद ने एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण को लेकर मीडिया में आ रही खबरों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि पहले चार चरण तो तेजी से बने, लेकिन पांचवें चरण में रुचि कम दिख रही है। इस पर एनएचएआई (NHAI) चेयरमैन ने आश्वासन दिया कि इसे दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पांचवें चरण की विशेषताएं – Delhi Meerut Expressway 5th Package in Hindi
यह 14 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे है, जो मेरठ में हापुड़ रोड और शास्त्री नगर को सीधे जोड़ेगा। इसे मार्च 2024 तक पूरा होना था, लेकिन अब इसकी समय सीमा बढ़ाकर मार्च 2025 कर दी गई है। यह हिस्सा चार लेन का होगा। शुरुआत में इस प्रोजेक्ट की लागत 309 करोड़ थी, जो अब बढ़कर 400 करोड़ से अधिक हो गई है।
- 14 किलोमीटर का लिंक एक्सप्रेसवे है
- मेरठ में हापुड़ रोड, शाखीनगर को सीधा लिंक करेगा
- मार्च-2024 में होना था पूर्ण, फिर मार्च-2025 किया गया
- 14 किमी का यह हिस्सा चार लेन का होगा
- पहले 309 करोड़ का था प्रोजेक्ट, अब 400 करोड़ से अधिक का हो गया।
दिल्ली से उत्तराखंड बिना जाम के पहुंच सकेंगे
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का पांचवां चरण (Delhi Meerut Expressway 5th Package in Hindi) कनेक्टिविटी के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। यह मेरठ में हापुड़ रोड से जुड़ेगा, जहां से मेरठ की रिंग रोड शुरू होकर आगे उत्तराखंड जाने वाले नेशनल हाईवे तक पहुंचती है। इसके बन जाने से बिजनौर की ओर से आने वाले लोग बिना मेरठ शहर में घुसे सीधे दिल्ली जा सकेंगे, वहीं दिल्ली से भी लोग बिना मेरठ में प्रवेश किए बिजनौर होते हुए उत्तराखंड पहुंच पाएंगे। मेरठ के लोगों को इस प्रोजेक्ट से सबसे अधिक लाभ मिलेगा।