बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उत्तर प्रदेश के मेरठ में आने वाले हैं, यहां पांच दिनों तक बागेश्वर बाबा “हनुमंत कथा” सुनाएंगे। जिसकी जोरो शोरो पर तैयारियां चल रही है, जागृति विहार एक्सटेंशन में 25 से शुरू होगी हनुमंत कथा, मेरठ की क्रांतिकारी भूमि पर जगेगी सनातन अलख।
बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा
जागृति विहार एक्सटेंशन में 25 मार्च को होने वाली बागेश्वर धाम आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा के लिए कथा आयोजकों ने गुरुवार, 20 मार्च 2025 को स्थल पर भूमि पूजन कराया। पंडित संजय त्रिपाठी द्वारा विधि विधान से पूजन कराया गया।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय छात्र नेता विनीत चपराना द्वारा प्रयागराज महाकुंभ से लाए गए गंगाजल का पूजा अर्चना में प्रयोग किया गया। भूमि पूजन में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, नीरज मित्तल, गणेश अग्रवाल, आलोक सिसोदिया,पूर्व महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज आदि मौजूद रहे। वहीं सीसीएसयू छात्र नेता भी हनुमंत कथा की तैयारियों को लेकर लगातार कथा आयोजन सनातन कथा समिति के साथ जुटे हैं.
‘हनुमंत कथा’ की विशेष व्यवस्थाएं
कथा के मुख्य आयोजक नीरज मित्तल और सचिव गणेश अग्रवाल ने बताया कि कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कथा स्थल पर चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा। अग्नि सुरक्षा के लिए तीन फायर ट्रक मौजूद रहेंगे। कथा स्थल पहुँचने के लिए पांच रास्ते है, हर रास्ते पर एक पार्किंग बनाई जा रही है।
मेरठ में कथा स्थल पहुँचने के पांच रास्ते
मेरठ के एसएसपी, डा. विपिन ताडा ने बताया कि कथा में आने वाले लोगों के लिए 6 पार्किंग स्थल बनाए हैं। एक पार्किंग VVIP व VIP के लिए रहेगी। प्रत्येक पार्किंग के पास बैरियर रहेंगे। आठ स्थल पर बैरियर लगाकर पुलिस तैनात रहेगी।
पहला रास्ता | सराय कट वाला रास्ता (गढ़ रोड) |
दूसरा रास्ता | पीएनबी रोड से कीर्ति पैलेस चौकी होकर (गढ़ रोड) |
तीसरा रास्ता | कुटी चौराहा से वाया चाणक्यपुरी होकर (वीआईपी) |
चौथा रास्ता | चौथा रास्ता 44वीं वाहिनी पीएसी के सामने से होकर (हापुड़ रोड) |
पांचवां रास्ता | लोहिया नगर मंडी कट वाला रास्ता (हापुड़ रोड) |
बिजली बंबा बाईपास पर पांच दिन भारी वाहन प्रतिबंधित, पांच दिन कुछ ऐसे चलेंगे बड़े वाहन
- दिल्ली रोड से हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर जाने के लिए बड़े वाहन मोहिउद्दीनपुर और खरखौदा होकर हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर जाएंगे.
- गढ़मुक्तेश्वर व हापुड़ से दिल्ली रोड पर आने वाले बड़े वाहनों को खरखौदा व मोहिउद्दीनपुर वाले रास्ते का ही सहारा लेना होगा.
- सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक यह व्यवस्था प्रभावी होगी.