मेरठ में मासूम शर्मा का कॉन्सर्ट

मेरठ अब आये दिन बहुत से शो होते रहते हैं, जिसमें इसकी शुरुआत मेरठ महोत्सव से हुई थी, जो साल 2024 के दिसंबर ,महीने में आयोजित हुआ था, उनसे पहले प्रदीप मिश्रा की कथा में मेरठ में हुई थी और अब मार्च के महीने में बाघेश्वर धाम सरकार के पंडित आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री मेरठ में 5 दिन की हनुमंत कथा के लिए आये थे। अब इन सबसे अलग मेरठ में आ रहे हैं हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा, तो चलिए नीचे जानते हैं इनकी पूरी जानकारी

मेरठ में मासूम शर्मा का होने वाला कॉन्सर्ट – Upcoming Concert of Masoom Sharma in Meerut

विवरणजानकारी
सिंगर का नाममासूम शर्मा
जगहरामलीला ग्राउंड, मेरठ
शो की तारीख19 अप्रैल, 2025, शनिवार
शो का समय3 घंटे
शो कितने बजे चालू होगाशाम को 7 बजे
टिकट कहाँ से बुक होगाBook My Show App/Website
टिकट कितने का हैंरूपये 799,
रूपये 1599,
रूपये 2599

मासूम शर्मा कौन है

मासूम शर्मा 33 साल के हैं और हरियाणवी सिंगर हैं। उन्हें ‘रूपा’ के लिए जाना जाता है, जो पिछले साल (2024) में रिलीज हुआ था। मासूम हरियाणवी पॉप सॉन्ग बनाते हैं, जैसे ‘जप नाम भोले का’, ‘2 नंबरी’, ‘गुंडे ते प्यार’, ‘ट्यूशन बदमाशी का’, ‘एक खतोला जेल के भीतर’, ‘बदमाशा का ब्याह’ और ‘लोफर’ जैसे गाने शामिल हैं। अब ये मेरठ में अपने कॉन्सर्ट के लिए आने वाले हैं।

मेरठ में मासूम शर्मा का कॉन्सर्ट शो – Meerut Me Masoom Sharma Ka Concert Show

मेरठ में होने वाले हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का शो 19 अप्रैल, 2025 को मेरठ के रामलीला ग्राउंड में आयोजित होगा, शो शाम को 7 बजे के बाद चालू होगा। पहले ये शो मेरठ के विक्टोरिया पार्क में आयोजित होना था, लेकिन किसी वजह से अब ये दिल्ली रोड स्थित रामलीला ग्राउंड में शिफ्ट कर दिया गया हैं।

मासूम शर्मा शो का टिकट कैसे बुक करें – Masoom Sharma Show Ka Ticket Kaise Book Kare

मासूम शर्मा के मेरठ कॉन्सर्ट (Masoom Sharma Meerut Concert) का टिकट आप ऑनलाइन वेबसाइट/ऐप बुक माय शो (Bookmyshow) के माध्यम से कर सकते हैं। कॉन्सर्ट के टिकट बुकमायशो वेबसाइट/ऐप पर अपडेट कर दिए गए हैं।

मासूम शर्मा के शो का टिकट प्राइस कितना हैं – Meerut Masoom Sharma Show Ticket Price in Hindi

मेरठ में होने वाले मासूम शर्मा के शो (Masoom Sharma Meerut Show) का टिकट प्राइस बुकमायशो वेबसाइट/ऐप (Bookmyshow App/Website) पर 3 अप्रैल की शाम से लाइव से लाइव हो गया हैं, इसमें 3 तरह के टिकट उपलब्ध हैं, गोल्ड, प्लैटिनम, और वीआईपी पास। गोल्ड केटेगरी का टिकट प्राइस 799 रूपये का हैं, प्लैटिनम केटेगरी का टिकट प्राइस 1599 रूपये का हैं और वीआईपी केटेगरी का टिकट प्राइस 2599 रूपये का हैं।

टिकटमासूम शर्मा कॉन्सर्ट टिकट प्राइस मेरठ
गोल्ड केटेगरी799 रूपये
प्लैटिनम केटेगरी1599 रूपये
वीआईपी केटेगरी2599 रूपये
Meerut Masoom Sharma Show Ticket Price
Meerut Masoom Sharma Show Ticket Price
Photo of author
लेखक
Meerut Metro Author
UPMRC और NCRTC जल्द ही मेरठ मेट्रो शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। इस परियोजना की शुरुआत 2016 में हुई थी। वेबसाइट (www.meerutmetro.in) और इसके सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म निजी तौर पर बनाए गए हैं और इनका किसी भी सरकारी प्राधिकरण या संगठन से कोई आधिकारिक संबंध या संबद्धता नहीं है, न ही यह किसी भी तरह से उनमें से किसी के द्वारा समर्थित है। हम, meerutmetro.in वेबसाइट के संस्थापक, मेरठ मेट्रो और दिल्ली मेरठ RRTS परियोजना के बारे में सबसे अच्छी सामग्री प्रदान करने के लिए यहाँ हैं। हमारी जानकारी के अनुसार, वेबसाइट/सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर दी गई सभी जानकारी सही है।

Leave a Reply